Ticker

6/recent/ticker-posts

देश मे अमन व शांति के लिए साईकल यात्रा पर व्यास

अजमेर । वाशिम महाराष्ट्र से वाघा बोर्डेर के लिए एक मार्च को निकले नारायण व्यास कुल 1800 किमी साईकल का सफ़र पांच राज्यो मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से गुजरते हुए 10 दिन में पूरा करेंगे। 


अजमेर साइक्लिंग कम्यूनिटी के सूत्रधार ललित नागरानी ने बताया कि नारायण व्यास ने यात्रा का उद्देश्य देश मे अमन चैन व शांति के लिए संदेश देना है । साथ ही नियमित साईकल चला कर आमजन को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूक करना है । व्यास का अजमेर पहुंचने पर  साइक्लिंग टीम के सदस्य, समाज सेवी सुश्री बिमला नागरानी , लायन राजेंद्र गांधी , विनोद नागरानी, दीपक परचानी, भूपेन्द्र साहू, नितिन जैन, कपिल महेश्वरी, सिद्धार्थ गोयल ने माला पहना कर स्वागत किया। नारायण व्यास ने बताया कि इंदौर, उज्जैन ( मध्यप्रदेश) कोटा से चलते हुए उनकी आगे की साईकल यात्रा पुष्कर, सालासर, (राजस्थान) हिसार  (हरियाणा) भटिंडा, अमृतसर (पंजाब) होते हुए बाघा बार्डर पर 12 मार्च को समाप्त होगी । जहाँ सैनिकों से मिलकर देश मे खुशहाली की कामना करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ