Ticker

6/recent/ticker-posts

बोर्ड परीक्षा-2020 के लिए गठित विशेष उड़नदस्तों के संयोजकों की बैठक

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने कहा है कि परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों के सामने तकनीक के इस युग में परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों पर अंकुश लगाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में किसी भी परीक्षा की विश्वसनीयता इस बात पर निर्भर है कि वह अनुचित साधनों से विहीन और पारदर्शी हो। वे सोमवार को बोर्ड के राजीव गांधी कान्फ्रेंस हाल में बोर्ड परीक्षा-2020 के लिए गठित विशेष उड़नदस्तों के संयोजकों की बैठक को सं‍बोधित कर रही थी। सचिव चौधरी ने कहा कि उड़नदस्ते जिले के अंदरूनी और दूर-दराज के हिस्सों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरीक्षण करें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का सघन और सत्त निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा 50 विशेष उड़नदस्ते गठित किए जा रहे हैं, जिसमें दो महिला उड़नदस्ते भी हैं। प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक विशेष उड़नदस्ता गठित किया गया है और संवेदनशील और बड़े जिलों में दो से अधिक विशेष उड़न दस्ते गठित किए गए हैं। यह उड़नदस्ते शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा गठित उड़नदस्तों के अतिरिक्त होंगे।


बोर्ड की वित्तीय सलाहकार आनन्द आशुतोष ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर इन्टरनेट, फोटोस्टेट और हॉस्टल चलाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। बोर्ड के उड़नदस्ते रात्रि को उन स्थानों की विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था से जाँच करें, जहां परीक्षा प्रशन-पत्र रखे गए हैं । उन्होंने ने परीक्षा के दौरान निर्धारित वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी । बैठक में उपनिदेशक गोपनीय कमल गर्ग, उपनिदेशक जनसम्पर्क-राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक परीक्षा-राजेन्द्र कुमार सक्सेना, सहायक निदेशक लेखा गणेश कुमार चौधरी उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ