अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 संभाग 9 के सूचना केंद्र में आयोजित संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 में लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लायन हनुमान दयाल बंसल को भामाशाह अवार्ड से नवाजा गया । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि मल्टीपल सेकेट्री लायन प्रीतिपाल बाली, बिलासपुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन डी एस चौधरी, जोधपुर एवम संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने बंसल को अवार्ड देकर सम्मानित किया । उल्लेखनीय है कि लायन हनुमान दयाल बंसल ने इस वर्ष विभिन्न सेवा कार्यो के मार्फत आर्थिक सहयोग कर पीड़ित मानव के सेवा में योगदान दिया । अधिकांश सेवा प्रकल्प स्थाई थे जिससे लायंस की इमेज बिल्डिंग बनाने में सहायक सिद्ध हुई ।
0 टिप्पणियाँ