Ticker

6/recent/ticker-posts

बासेड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव व सखा सम्मेलन का आयोजन

कृष्णा हास्पिटल ने बासेड़ा स्कूल के पांच विद्यार्थियों को लिया गोद, प्रतिवर्ष दो शिविर आयोजित करने की भी घोषणा 


शाहपुरा। बासेड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोह पूर्वक वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित कर कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई दी गई। इस मौके पर सखा सम्मेलन, भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। 


कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के निदेशक डा. कैलाश काबरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में स्कूल के बालक बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 
समारोह में बतौर अतिथि के रूप् में पूर्व प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र धाकड़, कन्हैयालाल मोची, स्काउट गाइड संघ शाहपुरा के प्रधान ललित कुमार चोहान, सरपंच गोपाल धाकड़ सहित कई विशिष्टजन व पूर्व छात्र मौजूद रहे। संस्था प्रधान शंकरलाल ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा भौतिक विकास में सहयोग का आव्हान किया। 


समारोह को संबोधित करते हुए कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के निदेशक डा. कैलाश काबरा ने अपने पेतृक गांव बासेड़ा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षिक उन्नयन व भौतिक विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए बच्चों को परीक्षा में उपयोगी टिप्स भी दिये। उन्होंने बच्चों से कहा कि मनोयोग से किया गया अध्ययन निश्चित रूप् से सफलता प्राप्त दिलायेगा। उन्होंने कहा कि वो खुशनसीब है कि आज उनके गांव का विद्यालय विकास की राह पर चल निकला है। डा. काबरा ने 5 विद्यार्थियों को गोद लेने की घोषणा करते हुए उनके अध्ययन करने तक प्रतिवर्ष 60 हजार रू की राशि मुहैया कराने की घोषणा की ताकि उनके अध्ययन में कोई बाधा न आये। उन्होंने अपनी ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को समारोह में पारितोषिक भी दिये तथा इस बात का आश्वासन दिया कि शैक्षणिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगें। उन्होंने वर्ष में दो चिकित्सा शिविर भी स्कूल में उनके चिकित्सालय की ओर से आयोजित करने की घोषणा की। 


पूर्व प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र धाकड ने 51 हजार रू की फिक्स डिपोजिट स्कूल को देने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके ब्याज से प्रतिवर्ष कक्षा 10 व 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पारितोषिक प्रोत्साहन स्वरूप् दिया जाए ताकि बच्चों में अध्ययन के प्रति ललक बढ़ सके। स्काउट गाइड संघ शाहपुरा के प्रधान ललित कुमार चोहान ने बच्चों को जीवन शैली में सुधार लाने, स्वच्छता व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आव्हान करते हुए कहा कि गांव के विद्यालय का छात्र मनोयोग से अध्ययन करते शिक्षा के क्षेत्र में उतकृष्ट स्थान प्राप्त करते हुए गांव को गौरान्वित करें। कन्हैयालाल मोची ने अपने संस्मरणों के साथ विश्वास जताया कि स्कूल के वर्तमान परिवेश को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षा में स्कूल का विद्यार्थी अव्वल स्थान प्राप्त करेगा।


समारोह में सत्यनारायण की ओर से माइक सेट व मोहित वेष्णव की ओर से पंखा भेंट किया गया। सरपंच गोपाल धाकड़ ने स्कूल तक पहुंचने वाली संपर्क सड़क पर सीसी रोड़ बनवाने की घोषणा की। कक्षा 12 के विद्यार्थियों का माला पहना कर विदाई दी गई।
मूलचन्द पेसवानी 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ