Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रैस क्लब में साहित्य धारा के तहत विशेष काव्य गोष्टी का आयोजन

कवियों ने रचनाओं से बांधा समा
अजमेर। अजयमेरु प्रैस क्लब में साहित्य धारा के तहत रविवार काे विशेष काव्यगाेष्ठी का अायाेजन किया गया। इस काव्य गाेष्ठी में शहर के प्रसिद्ध कवियाें अाैर शायराें के अलावा नए साहित्यकाराें ने भी शानदार कलाम पेश किए। बताैर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि अाैर वरिष्ठ अारएएस रहे विजय सिंह नाहटा थे। इस काव्य गाेष्ठी में गीत, गजलें, कविता, मुक्तक सभी की शानदार प्रस्तुतियां 25 से ज्यादा कवियाें ने दी। 


प्रैस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल ने अपनी गजल सजदा ही ताे न कर सके, इतनी सी बात पर माफी खुदा ने बख्श दी सुनाई। मुख्य अतिथि विजय सिंह नाहटा ने "चलाे इन खामाेश पत्थराें काे ही तराशा जाए, है यही अाग ताे काेई अाग जलाई जाए। चलाे दिल के दरीचाें से एक दरिया बहाया जाए। सुनाकर जमकर माहाैल बनाया अाैर फिर कई रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम के अध्यक्ष पदमश्री सीपी देवल ने भी अपनी शानदार रचनाएं सुनाकर माहाैल खुशनुमा किया। उन्हाेंने अपनी राजस्थानी रचना का हिंदी वर्जन दुपहरी की धूप में अपनी छाेटी हाेती छाया में... सुनाई। कार्यक्रम की शुरूअात में नए रचनाकार छात्र समय शर्मा ने अपनी कविता मानसून का अागाज है अाैर मैं अासमान में नजरे गड़ाए बैठा हूं, क्या अच्छा हाेता यदि मैं फिर से बच्चा हाेता.. से की। इसके बाद तेजसिंह कच्छावा ने याैवन का संचार हुअा, उपजी एेसी बयार..., सुमन शर्मा ने किस तरह से हम तुम्हें प्यार करते रहे, उम्र भर यूं ही तरसते रहे..., राजेश भटनागर ने खुशियाें के संग अांखाें में मस्तियां,फाल्गुनी बहार है..., डाॅ. विनीता जैन ने है अपना दिल है अपनी जान है अपना प्यारा हिंदुस्तान सुनाई। इसके बाद प्रदीप गुप्ता ने काेराेना पर व्यंग्य सुनाकर सब काे हंसाया। कक्षा नाैंवी की छात्रा सृष्टि शर्मा ने भी अपनी कविता सुनाई। उन्हाेंने दिल्ली दंगाें के परिदृश्य में कहा कि ए इंसान अाज भगवान भी तुझे देख कर राे रहा है, जाे जलकर राख हुअा है वाे तेरा ही अभिमान है.. सुनाकर दाद बटाेरी। वरिष्ठ कवि रास बिहारी गाैड़ ने नए अंदाज की कविता सचमुच अापकाे वाे भीड़ दिखाई नहीं दे रही, अाप नहीं जानते इस भीड़ ने पटरियां उखाड़ दी है अाैर पटरियाें से उतरी हुई भीड़ बहुत खतरनाक हाेती है.. सुनाकर संवेदनाअाें काे झकझाेरा। सरदार बख्शीश सिंह ने मैने खुदा किश्ताें में खरीदा सुनाकर माहाैल काे अलग माेड दिया। कार्यक्रम में डाॅ. बृजेश माथुर, अनंत भटनागर, तस्दीक अहमद, विनाेद शर्मा, चेतना उपाध्याय, नवल किशाेर भाभड़ा, उमेश चाैरसिया सहित कई कवियाें ने अपना रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन युवा गीतकार गाैरव दुबे ने किया। उन्हाेंने भी शानदार गीत सुनाया। अाभार साहित्य धारा के संयाेजक उमेश चाैरसिया ने बताया। उन्हाेंने कहा कि इस तरह का अायाेजन हर तीसरे माह किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ कवियाें के साथ नए रचनाकाराें काे काव्य पाठ का माैका मिलेगा। आयोजन के अंत में प्रैस क्लब की सदस्य सुमन शर्मा का जन्मदिन मनाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ