Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर को मिनी सिंध के नाम से जाना जाता है : लालवानी

अजमेर। मुम्बई की देश विदेश में विख्यात सिन्धी गीत संगीत की कलाकार लत्ता भगतानी से पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी सहित अन्य पदाधिकारियो ने महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सिन्धी सभ्यता भाषा और संगीत को   बढ़ाव देने के लिए आपसी आदान प्रदान एवं साझा प्रयासों की बात कही। मुम्बई की लत्ता भगतानी ने कहा कि हमारे समाज के महान संतो महात्माओं की कृपा से अनेक कलाकार हुए हैं और वर्तमान में भी अनेक कलाकार हैं। उनको उचित अवसर प्रदान करने से समाज को लाभ मिलेगा। जयपुर के विख्यात कलाकार मनोज मामनानी ने कहा कि सिन्धी समाज के युवाओ को आगे आकर संगीत एवं भाषा को सीखने के प्रयास करने चाहिये इससे समाज के साथ साथ उनके स्वयं को भी लाभ होगा। 


पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर को मिनी सिंध के नाम से जाना जाता है यहां पर अनेक सिन्धी कलाकार एवं साहित्यकार हुए हैं हमें उनकी शैली से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनेे का मार्ग प्रशस्त करना होगा जो साझा प्रयासो से सम्भव है। 


अवसर पर सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष किशोर विधानी, तरूण लालवानी, नानक गजवानी, महेश पिंजलानी, सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी, मनोज झामनानी, भगवान वरलानी सहित अन्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ