अजमेर। सुभाष उद्यान के नजदीक पुराने प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शीतला माता के मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए कतारें लगनीं शुरु हो गई।
पुजारी इंदरचंद प्रजापति ने बताया कि अजमेर के इस प्राचीन मंदिर में अब भी पहली पूजा एवं जल चढ़ाने का काम लोढ़ा परिवार की महिलाएं समूहों में करती हैं। शीतला माता को पहला भोग लगने के बाद से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं, बालक-बलिकाओं, पुरुषों ने पूड़ी, पपड़ी, दही, राबड़ी, छाछ, पकौड़े, पाडपड़, खीचे, चावल, पचकुटे की सब्जी और अन्य पकवानों का भोग लगाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। प्रजापति के अनुसार आज दिन भर शीतला माता का पूजन होगा जबकि मंगलवार को बोदरी माता का पूजन किया जाएगा।
शीतलाष्टमी को देखते हुए महावीर सर्किल फव्वारे से कालाबाग मंदिर के रास्ते बजरंग गढ़ तक के क्षेत्र में मेला भरा हुआ है। मेले में मिट्टी और प्लास्टिक के खिलौने, कांच के बर्तन, गिलास, कप और सजावटी सामान की दुकानें लगाई गई हैं। इसके अलावा कुल्फी, छोले भटूरे, दही बड़े, चाट-पकौड़ी, शर्बत, पानी-पताशे की दुकानें भी लगाई गई हैं।
0 टिप्पणियाँ