Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्थोस्कोपिक शोल्डर सर्जरी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

अजमेर। मंगलवार 3 मार्च को रेलवे अस्पताल, अज़मेर में अत्यधिक एडवांस आर्थोस्कोपिक शोल्डर सर्जरी कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें लाइव आर्थोस्कोपिक सर्जरी की गई। यह कार्यशाला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. पी सी मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। आर्थोस्कोपिक कंधे की कार्यशाला के दौरान, रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया । रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में आयोजित इस कार्यशाला में एक मरीज अजमेर मंडल से इलेक्ट्रिक विभाग से सेवानिवृत्त राजीव चंद्रा की पत्नी मीना शर्मा 52 वर्ष  का सफल ऑपरेशन किया गया। वह बार-बार बाएं कंधे में दर्द से पीड़ित थी और कंधे के जोड़ में दर्द और अस्थिरता महसूस कर रही थी।
 
उनके द्वारा कुछ साल पहले अजमेर के एक बड़े अस्पताल में भी सर्जरी द्वारा इलाज कराया था लेकिन अभी भी उनकी परेशानी कम नहीं हुए थी । तब उन्हें रेलवे अस्पताल अजमेर में आर्थोपेडिक्स विभाग में दिखाया गया जहां उनकी जांच की गई और यह पाया गया कि उसके बाएं कंधे के जोड़ में बड़ा लैब्रुम टियर है।


मंगलवार को कंधे की आर्थोस्कोपिक कार्यशाला के दौरान, उन्नत आर्थोस्कोपिक बैंकार्ट रिपेयर कंधे की सर्जरी करके उसका सफल ऑपरेशन किया गया। कार्यशाला का संचालन जर्मनी से प्रशिक्षित आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनीष वैष्णव और राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली से प्रशिक्षित रेलवे ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राज कुमार मीणा ने किया। कार्यशाला डॉ. प्रिया गर्ग ने एनेस्थेटिक मैनेजमेंट किया। ओटी मैट्रन इंचार्ज संगीता लाल, मैट्रॉन पेट्सी और मैट्रॉन डी एस मीणा और सभी ओटी स्टाफ ने कंधे की कार्यशाला के सफल संचालन में मदद की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी सी मीणा के अनुसार रेलवे के डॉक्टरों को नवीनतम सर्जिकल प्रक्रिया के बारे में जानने और रेलवे अस्पताल को अद्यतन रखने के लिए अब इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार की अत्यधिक उन्नत कंधे की आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी जो अब तक दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों में की जाती थी, अब रेलवे के अस्पताल में रेलवे के मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ