मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग का काढ़ा वितरण कार्यक्रम
एमडीएस यूनिर्वसिटी व पुष्कर में हुआ आयोजन
अजमेर। युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी का खौफ है। वर्तमान हालात में इससे बचाव के लिए एहतियात बहुत जरूरी है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। मौसम में बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हमारी प्राचीन आयुर्वेद पद्धति रामबाण औषधि है। आयुर्वेद विभाग का काढ़ा इनसे बचाव में मददगार है।
युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा ने आज एमडीएस यूनिर्वसिटी अजमेर और राजकीय चांदमल मोदी आयुर्वेदिक औषधालय पुष्कर में आयुर्वेद विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा वितरण र्कायक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने काढ़ा पीकर स्वयं रोगप्रतिरोधी की। इसी प्रकार सैकड़ों व्यक्तियों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सागर शर्मा ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस का ख़ौफ है। इससे बचाव के लिए एहतियात ही उपाय है। भारत सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस पर अमल करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है। ऎसे में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इन बीमारियों से बचाव के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि आवश्यक है। आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति से हम मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। आयुर्वेद विभाग का काढ़ा मौसमी बीमारियों से बचाव में सहायक है। सभी को इसका सेवन करना चाहिए।
एमडीएस यूनिर्वसिटी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है। हम सभी को इसके गुणों के आधार पर आयुर्वेद को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने काढ़ा सेवन से होने वाले फायदे भी गिनाए। इससे पूर्व यूनिर्वसिटी प्रशासन की ओर से सागर शर्मा का स्वागत किया गया।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का किया निरीक्षण
पुष्कर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने किया। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं संसाधनों के विषय पर स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा की। वार्ड में भर्ती मरीजो के साथ बातचीत करके सुविधाओं के बारे में जाना। ऑपरेशन थियेटर एवं लैबोरेट्री का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में कमियो को दूर करने के लिए उच्च स्तर पर अवगत कराने का विश्वास दिलाया।
रेत कला प्रदर्शनी का किया अवलोकन
स्थानीय सैड आर्टिस्ट अजय रावत के द्वारा पुष्कर के धोरो में बनायी गई रेतकला प्रदर्शनी का सागर शर्मा ने अवलोकन किया। उन्होंने रावत के कार्यों की सराहना की एवं कला को आगे बढ़ाने में समुचित सहयोग एवं अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।
काढ़ा एवं मास्क वितरण कार्यक्रमों में यूनिवर्सिटी में कुलसचिव संजय माथुर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक शक्ति प्रताप सिंह, यासिर चिश्ती, सतीश मालू, आईटी प्रकोष्ठ के कपिल सारस्वत,अजय शर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिलिप शर्मा, विजय तिवारी सहित गणमान्य नागरिक, अन्य कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे। इन अवसरों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रमाशंकर पचौरी, शिविर प्रभारी डॉ. बाबूलाल मिश्रा एवं डॉ. ओमप्रकाश लक्षकार, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रद्युमन सिंह ने समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता बताई।
0 टिप्पणियाँ