Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात पुलिस ने गाड़ियों पर लगाया रेडियम स्टीकर

अंधेरा होने पर सामने से आ रही गाड़ी की स्टिकर के माध्यम से मिल सकेगी जानकारी


अजमेर। भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्देश्य से इस बार फरवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैए जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है।


अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है। इसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा है। इन सभी दुर्घटनाओं के पीछे शराब/मादक पदार्थों का इस्तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, वाहनों में जरुरत से अधिक भीड़ होना, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाना और थकान आदि होना है।


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज देहली गेट पर यातायात विभाग, पुलिस तथा सामाजिक संस्थाओं की सहायता से दिल्ली गेट से दरगाह बाजार जाने वाली गाड़ियां तथा दरगाह बाजार से दिल्ली गेट जाने वाली गाड़ियों को रोककर रेडियम स्टीकर लगाएं जिससे रात में अंधेरा होने पर भी गाड़ी का स्टीकर से पता चल जाएगा कि सामने से कोई गाड़ी आ रही है। साथ ही यातायात विभाग ने गाड़ी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ