Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात नियमो की पालना हर नागरिक का कर्तव्य : आभा गांधी

यातायात सम्बंधित उपयोगी जानकारी प्रदान


अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत  जनजागरूकता अभियान चलाया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के बड़ी कक्षा के छात्र छात्राओं को यातायात संबधित उपयोगी जानकारी दी गई। उन सभी विद्यार्थियों को विशेष रूप से यातायात नियमो से समझाया गया जो दुपहिया वाहनों से शाला में आते है। 


मुख्य अतिथि प्रांतीय सभापति बेटी बचाओ लायन आभा गांधी ने कहा कि यातायात नियमो की पालना करना हर नागरिक का कर्तव्य है । सड़क सुरक्षा हमारी जीवन की सुरक्षा है । कार्यक्रम संयोजक लायन सुनील शर्मा ने बताया कि सभी बच्चो को परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी छात्र परिवहन हेतु सुरक्षित व्यवहार परिपत्र वितरित किये गए । जिसमे विद्यालय प्रशासन की भूमिका, छात्र - छात्राओं के दायित्व, अभिभावकों की जिम्मेदारी सहित अन्य यातायात सुरक्षा जानकारी समाहित है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि  बुलबुल हेड सीमा पाठक एवम स्काउट हेड जितेंद्र सिंह ने सभी को यातायात नियमो की जानकारी दी । साथ ही आदेशात्मक, सचेतक, सूचनात्मक सड़क चिन्ह के बारे में विस्तार से बताया। 


इस अवसर पर शाला उप प्राचार्य रूमा सांखला, शीतल तोषनीवाल, संजीव चौहान, लायन सीमा शर्मा, लायन कैलाश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे । अंत मे प्रधानाध्यापक त्रिलोकचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ