Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं अजयमेरू सेवा समिति ने मनाया रोज डे

अजमेर। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज अजमेर एवं अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियो ने गंज स्थित होटल रीगल में रोज डे मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एवं सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोज गुलाब एक पुष्प ही नही औषधी भी है इससे गुलाब का अर्क, शरबत,गुलकन्द सहित अन्य सामग्री बनती हैं। 


अध्यक्षता करते हुए मानमल गोयल ने कहा कि हमें जीवन में हमेशा ही रोज की तरह मुस्कराते हुए दूसरो से अपना आचरण करना चाहिये। हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने कहा कि राज गुलाब फूल दूसरो को प्रसन्न करने हेतु प्रदान किया जाता है। हम इससे परमात्मा को अथवा अपने प्रिय को प्रसन्न कर सकते है। महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर जिला गुलाब की खेती के लिए विश्व विख्यात हैं यहां पुष्कर में सबसे अधिक गुलाब की खेती होती है। इस अवसर पर अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव रमेश लालवानी, सागर मीणा, भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, भगवानदास भागचन्दानी, कपिल शर्मा, ब्रिजेश गोयल, सौरभ शर्मा, पुखराज जंगम, मोहित लालवानी सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ