Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक रावत ने उठाई पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के खराब सड़कों की आवाज

पुष्कर बाईपास की मांग


पुष्कर। राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान पुष्कर के विधायक और पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाया।


विधायक रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की महत्वता के बारे में सरकार को बताते हुए नियम 131 के तहत सरकार का ध्यान आकर्षण करते हुए प्रश्न उठाया। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र धार्मिकता, आध्यात्मिकता पौराणिकता के साथ-साथ पुरातत्व इमारतों ऐतिहासिक धरोहरों को अपने में समेटे हुए होने के कारण राजस्थान प्रदेश के पर्यटन का केंद्र बिंदु है, जहां से सरकार को प्रचुरता से राजस्व  आय प्राप्त होती है।


पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की उपरोक्त महत्वता को मध्य नजर रखते हुए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की सरकार की भी पूर्ण जिम्मेदारी बनती है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के पुष्कर शहर, कायड़ विश्राम स्थलीए समर्पण आश्रम अरडका, श्री निंबार्क पीठ, रूपनगढ़ किला, करकेडी की छतरियां, पेमल देवी मंदिर पनेर आदि स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं अजमेर शहर में पर्यटन हेतु जाने के लिए चारों तरफ से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मार्ग ही मुख्य स्रोत है। 


पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की महत्वता को बनाए रखने के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रावत ने सरकार से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की करकेडी से सलेमाबाद की रोड की चौड़ाई बढ़ाकर नवीन डामरीकरण करने, घूघरा से श्रीनगर सड़क नवीनीकरण, भूडोल से नारेली सड़क नवीनीकरण, माखुपुरा से नसीराबाद सड़क नवीनीकरण, मुहामी से गोडियावास सड़क नवीनीकरण, कानस-देवनगर से कड़ेल सड़क नवीनीकरण करने एवं गगवाना से बाड़ी घाटी पुष्कर हाईवे का अति शीघ्र निर्माण करने की अत्यंत आवश्यकता जताई, जबकि बाड़ी घाटी वाली सड़क के लिए जमीन अवाप्ति की कार्यवाही भी पूर्ण की जा चुकी है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ