Ticker

6/recent/ticker-posts

वाहन कर वसूली के चलते लगा कई किलो मिटर तक का जाम

नगर की यातायात व्यव्स्था चरमराई
स्थानीय वाहन चालक हो रहे है परेशान


नसीराबाद। नगर में गत् माह से भारी वाहनो की आवाजाही से आमजन बेहद परेशान है। गौरतलब है कि नगर में एक जनवरी से छावनी परिषद ने नगर में वाहन कर वसूली आरम्भ कर दी। जिसकें चलते नगर के बाहरी क्षैत्रो में कर वसूली बूथ लगा दिया और इसी के चलते नसीराबाद की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। 


नसीराबाद मे गत् तीन घन्टे से रेल्वे स्टेशन मार्ग सहित नसीराबाद के साई बाबा मंदिर के निकट बने कर वसूली बूथों पर लम्बा जाम लगा हुआ है जिसमें सरकारी बसों सहित छोटे वाहन जाम में फंसे है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


आप को बता दे कि इससे पूर्व छावनी परिषद नगर मे कोई वाहन कर वसूली नहीं किया करती थी। परन्तु अब जब से वाहन प्रवेश शुल्क लेना आरम्भ किया तब से आमजन सहित ट्रांसपोर्ट व्यापारियों में भी खासा घुस्सा दिखाई दे रहा है।


फिलहाल पूरे शहर के बाहरी क्षेत्रों में चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है और छावनी परिषद की वाहन प्रवेश शुल्क लेना जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ