96 हजार से अधिक बच्चे पीएंगे पोलियो खुराक
अजमेर। उर्स पोलियों विशेषगतिविधि के तहत् आगामी 16 फरवरी को अजमेर शहर व पेराफेरी क्षेत्र घूघरा, कायड़ में 354 बूथों पर एक हजार 258 नियुक्त वैक्सीनेटरों एवं 38 ट्राजिट टीमों में नियुक्त 76 वैकसीनेटरों तथा 9 मोबाईल टीमों में नियुक्त 18 वैक्सीनेटरो द्वारा 0-5 वर्ष आयु तक के कुल 96 हजार 436 बच्चों को दो बूंद ओरल पोलियो वैक्सीन खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी ने बताया कि प्रथम दिवस पोलियो की दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को 17 व 18 फरवरी को द्वितीय व तृतीय दिवस 629 घर-घर भ्रमण टीमों में नियुक्त एक हजार 298 वैक्सीनेटरों द्वारा दो बूंद ओरल पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। इनके निगरानी हेतु 69 सुपरवाईजर प्रति दिवस नियुक्त किये गये है। उर्स का झण्डा चढ़ने के साथ ही अभियान के तहत उर्स समाप्ति तक रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, दरगाह शरीफ क्षेत्र, कायड़ विश्राम स्थली तथा अजमेर शहर के सभी प्रवेश मार्गो में जायरीन के साथ आने वाले 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराफ पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर व सरवाड़ शहर में कुल 11 ट्राजिट पाइन्ट बनाये गये है जहां जायरीन की आवक एवं ठहराव होता है। जायरीन की आवक के अनुसार 45 ट्राजिट बूथों में नियुक्त 418 वैक्सीनेटर एवं 36 सुपररवाईजर्स के सहयोग से जायरीनो के साथ आने वाले 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं सरवाड़ में ट्राजिट टीमें निरन्तर 24 घण्टे कार्यरत रहेंगें।
पल्स पोलियो विशेष गतिविधि हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी स्वंय सेवी संस्थाओं, नर्सिंग कॉलेजो एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गई है। शुक्रवार को उर्स पल्स पोलियो विशेष गतिविधि के सफल क्रियान्वयन हेतु अजमेर शहर के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पब्लिक हैल्थ मेनेजर, नर्सिग कार्मिको की कार्यशाला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर में आयोजित की गई। जिसमें पल्स पोलियो नोडल अधिकारी डॉ. आर.सी.यादव एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. अजमद खान द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु माइक्रोप्लान की समीक्षा की गई।
0 टिप्पणियाँ