Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स मेले में जायरीन को समस्त सुविधाएं सुचारू : जिला कलेक्टर

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है कि उर्स मेले में बाहर से आए जायरीन को विश्राम स्थली एवं दरगाह में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए है ताकि किसी जायरीन को कठिनाई ना हो।
     
जिला कलेक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार अब तक लगभग एक हजार बसे उर्स मेले में जायरीन को लेकर आ चुकी है। विश्राम स्थली पर दरगाह कमेटी, नगर निगम तथा एडीए द्वारा समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई है ताकि कोई परेशानी किसी जायरीन को नहीं हो। उन्होंने बताया कि शहर में यातायात की व्यवस्थाओं को भी सुचारू बनाने के लिए प्रबंध किए है ताकि जायरीन को परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
     
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। मेले में लगभग 5 हजार 500 जवानों को तैनात किया गया है। सरवाड़ में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि इस बार जेब कतरों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंन बताया कि पाक जायरीन की सुरक्षा के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कर ली गई है। निर्धारित नियमों के अनुसार उनकी जियारत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।
      
इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंधी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा एवं समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ