Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स में जायरीनों के आवागमन सहित स्थानीय निवासियों के लिए उचित व्यवस्थाओं की मांग

दरगार संपर्क सड़क से आने जाने वालो की समस्याओ का हो समाधान
   
अजमेर। अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट एवं आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के पदाधिकारियो ने नागफणी से दरगाह जाने वाली संपर्क सड़क पर उर्स मेले से पूर्व व्यवस्थाऐ दुरूस्त करवाने की जिला प्रशासन से मांग की है। आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी एवं अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी ने बताया कि संपर्क सड़क से हजारो की संख्या में जायरीन दरगाह आते जोते है। इस सड़क पर नालियां नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर आने से सड़क पुनः खराब हो गई है और बताया कि इस मार्ग पर रोड लाईटें नहीं है। इस क्षेत्र में आवारा सुअरों और आवारा कुत्तों के कारण नागरिक परेशान है और आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर शहर में आवारा कुत्तों एवं सुअरों से अनेक नागरिक परेशान है इनका पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहियें। इस अवसर पर अध्यक्ष शराफत हुसैन धोसी, बद्वरूद्वीन कुरेशी, मोइन घोसी, सरदार बलबीर सिंह, आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी, अनवर हुसैन धोसी, दिलीप सामनानी, राधाकिशन दौलतानी, मोहित लालवानी, हरि ओम कॉलोनी के सचिव सागर मीणा तथा अन्य ने आगामी उर्स मेले के दौरान अस्थाई चल शोचालयो के प्रबंध करवाने, आवार पशुओ को मेले से पूर्व पकड़वाने, संपर्क सड़क पर अस्थाई रोड लाईटो की व्यवस्थाऐ आदि करवाने की जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा एवं नगर निगम की कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल से मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ