Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

अजमेर। दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में चेटीचंड के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा। यह निर्णय पूज्य लाल साहेब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी में बताया के ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु  लौंगानी के सानिध्य में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से तीन दिवसीय चेटीचंड मेला 24, 25, 26 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के साथ हैं एक भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी जिसमें धार्मिक,शिक्षाप्रद, सामाजिक प्रेरणा देने वाली लगभग 60  झांकियां शामिल होंगी।


पारवानी के अनुसार तीन दिवसीय मेले के सफल संचालन के लिए एक आम बैठक शनिवार 15 फरवरी को शाम 7 बजे झूलेलाल धाम परिसर में रखी गयी है जिसमें शहर की धार्मिक व्यापारिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं  के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में अध्यक्ष हेमंत दास छबलानी, शंकरदास बदलानी, संतोष कुमार भावनानी,पदम कुमार लखानी ताराचंद लालवानी आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ