Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी टेऊँराम ने आजीवन जीवो के कल्याण के लिए कार्य किया : महंत अर्जुनदास

पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से टेऊँराम मंदिर अजयनगर में महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न
                             
अजमेर। दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम के महंत स्वामी अर्जुनदास ने अपने प्रवचनो में कहा कि स्वामी टेऊँराम ने प्रेम प्रकाश मंडल की स्थापना की और आजीवन जीवो को चिताने का कार्य किया साथ ही स्वंय ने सादा जीवन जीते हुए परमात्मा के नाम का प्रचार प्रसार किया। महंत अर्जुनदास और पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में अजय नगर स्थित मीना मेंशन स्वामी टेऊँराम मंदिर परिसर में स्वामी टेउँराम के अवतरण दिवस चोथ के अवसर पर महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम में अपने प्रवचनो से श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। 


पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक सुनील केवलरामानी एवं जानू गजवानी के नेतृत्व में 51 दीपो से महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम के महंत स्वामी अर्जुनदास, हिल टाप कुम्भ लीमा दरबार के संत शंकरदास के द्वारा पल्लव प्रार्थना संपन्न करवाने के पश्चात सबके कल्याण की प्रार्थना की गई। देग के प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्वालुओ में वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सिंधी पंचायत की महिला मंडली की जानू गजवानी, भारती मेहरचन्दानी, केवलरामानी ने स्वामी टेउंराम की आरती संपन्न करवाई। कार्यक्रम में पार्षद मोहन लालवानी,मनोज झामनानी,दिलीप लालवानी, पप्पू बच्चानी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ