Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी ग्वालानन्द आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम 16 से

स्वामी चेतनकृष्ण के नेतृत्व में होंगे अनेक आयोजन      


अजमेर। प्रेम प्रकाश मंडल के स्वामी ग्वालानन्द मार्ग खारी कुई स्थित स्वामी ग्वालानन्द आश्रम में आश्रम के प्रवक्ता अशोक झामनानी एवं रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया हैं कि स्वामी ग्वालानन्द आश्रम के संस्थापक महन्त स्वामी ईश्वरानन्द का 28वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार 16 फरवरी से 18 फरवरी मंगलवार 18 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार 16 फरवरी को कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा सुबह 8 बजे स्वामी ग्वालानन्द आश्रम से भजन कीर्तन गाते हुए प्रारम्भ होकर खारी खुई, डिग्गी बाजार, डिग्गी चौक, प्लाजा बाजार, गिदवानी बाजार, कवंडसपुरा, मदार गेट से अन्दर से धी मण्डी, अहाता मौहल्ला होते हुए पुनः स्वामी गवालानन्द आश्रम पर आकर समापन्न किया जायेगा।  सुबह 11 बजे हवन यज्ञ होगा,दोपहर 12 बजे स्वामी ग्वालानन्द ग्रंथ एवं गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारम्भ किया जायेगा। शाम 5 बजे से शहर के विभिन्न आश्रमो से आने वाले विभिन्न सन्त महात्माओ के सत्संग प्रवचन होंगे।


पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सोमवार 17 फरवरी को सुबह 10 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जायेगा, स्वामी ग्वालानन्द आश्रम की समस्त मूर्तियो का पूजन किया जायेगा। शाम 5 बजे से माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार 18 फरवरी को सुबह काल 10 बजे से महन्त स्वमी चेतनकृष्ण की अध्यक्षता में सन्त समागम का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12 बजे स्वामी ग्वालानन्द गंथ एवं गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ में भोग ब्रम्ह भोज,कन्या भोज एवं आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। शाम 5 बजे से पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की सवारी एवं पल्लव के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न किया जायेगा।       


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ