Ticker

6/recent/ticker-posts

स्लम एरिया में बांटी हरी सब्जियां 

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा वार्ड नं 58 झलकारी बाई सर्किल के पास ढोली बस्ती, लुहार बस्ती में निवासरत 220 से अधिक परिवारों को व गौशाला में एक टेम्पू 859 किलो हरी पत्तेदार ताजा सब्जियां निःशुल्क वितरित की गई।


शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की 233 किलो पालक, 121 किलो फूल गोभी, 153 किलो मूली, 123 किलो टमाटर, 160 किलो मैथी, 69 किलो पत्ता गोभी अपने हाथों से वितरित कर सभी ने आनन्द की अनुभूति महसूस की। 


शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि सब्जियों का सेवन साफ पानी मे धोकर आवश्यकतानुसार उचित मात्रा में ही करे साथ ही इनका वेस्ट पशुओं को खिलाएं बेकार कचरे में ना जाने दे। सब्जियों को पाकर क्षेत्रवासी बच्चों से लेकर माताओं बहनों बुजुर्गों के चेहरे खुशीयो से झलक रहे थे। एक टेम्पू सब्जियो में से लगभग 150 किलो सब्जियों को कांजी हाउस नगर निगम गौशाला में मास्टर कृतज्ञ, युग, निशी गोयल के हाथों से अर्पण करा उन्हें सेवाओं के लिये प्रेरित किया गया। 
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मंगल ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे ज्योत्सना जैन मित्तल, पार्षद एमजेएफ महेंद्र जैन मित्तल, धीरज गोयल, क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश मेहरा, सुरेंद्र मित्तल का सहयोग रहा। शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने बताया की माधुरी सुशील कंदोई , दातार सिंह, शत्रुघन सिंह, रामप्रकाश, अशोक गर्ग आदि ने सेवाएं दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ