Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल के बच्चों ने चित्रकूट धाम में पूजा अर्चना के साथ सहस्त्रधारा कर किया अभिषेक

पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में देवनगर रोड पर  चित्रकूट धाम पर स्थित 11 फुट के शिवलिंग पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल अजमेर के बच्चों ने पूजा अर्चना कर सहस्त्रधारा एंव अभिषेक किया गया।इस अवसर पर चित्रकूट धाम के महंत पाठक जी महाराज ने बच्चों को  शिव जी एंव महाशिवरात्रि के बारे में जानकारी दी।
चित्रकूट धाम पर 11 फुट के शिवलिंग देखकर काफी गदगद हुए और उन्होंने खुशी प्रकट की कि हमे यंहा आकर काफी खुशी अनुभव हुई बच्चो ने बताया कि चित्रकूट धाम की व्यवस्थाएं भी काफी  सराहनीय है। इस मौके पर हमें  गुरुजी पाठक जी महाराज ने  महाशिवरात्रि के बारे में बताया गया कि महाशिवरात्रि कब क्यों और किस लिए  मनाई जाती है तथा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा के बारे में भी बताया गया।
वहीं स्कूल की संस्था प्रधान वर्तिका शर्मा ने बताया कि बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत सोमवार को चित्रकूट धाम के दर्शन कराए गए तथा यहां पर बच्चो ने 11 फुट के शिवलिंग की पूजा अर्चना कर  सहस्त्रधारा अभिषेक कर पूजा अर्चना की दउन्होंने कहा कि स्कूल में सभी धर्मो के बच्चे रहते हैं और सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अलग अलग धार्मिक यात्रा करवाकर धर्मो की जानकारी  भी करवाई जाती है उसी के अंतर्गत सोमवार को चित्रकूट धाम का बच्चो को भृमण करवाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ