Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंध ने उर्स मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं महावीर सर्किल तक बढ़ाने की मांग

मेला क्षेत्र महावीर सर्किल, लव कुश गार्डन, नया बाजार गोल प्याउ, डिग्गी चौक, मदार गेट तक हो     
अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में उनके गंज स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक कर निर्णय लेकर कहा कि आगामी उर्स मेले में आने वाले जायरीनो एवं व्यापारियों को अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानी से बचने के लिए जिला प्रशासन को मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं महावीर सर्किल तक, लव कुश गार्डन, नया बाजार गोल प्याउ, डिग्गी चौक एवं मदार गेट तक करने की मांग की है। 


अध्यक्षता करते हुए मोहन लाल शर्मा ने कहा कि व्यापारियो का उद्वेश्य जायरीनो की सुविधा के साथ अपना व्यापार करना है। महासंध के उपाध्यक्ष मानमल गोयल ने कहा कि महासंघ के समस्त संगठन जायरीनो का अजमेर से अच्छा संदेश ले जाने का प्रयास करते है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मेला क्षेत्र के विस्तार से बउे वाहनो का मेला क्षेत्र में प्रवेश रोकने से दुर्धटनाऐ नहीं होगी।


इस अवसर पर अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष मानमल गोयल, सुरेश तम्बोली, भागचन्द दौलतानी, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, किशोर विधानी, किशोर टेकवानी, सरदार नरेन्द्र सिंह छाबडा, दिलीप सामनानी, मंगल सिंह, राजीव निराला तथा अन्य ने जिलाघीश विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, एडीएम सिटी सुरेश सिन्धी तथा अन्य से मेला क्षेत्र की सीमा बढ़ाने की मांग की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ