Ticker

6/recent/ticker-posts

शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित

अजमेर। प्रशासनिक सुधार विभाग ने एक परिपत्र जारी कर राजकीय भवनों के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह तथा अन्य राजकीय समारोह में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैै।
     
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजकीय धनराशि के उपयोग से होने वाले भवनो से संबंधित समस्त समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकायों के मेयर, सभापति अथवा अध्यक्ष, सरपंच एवं कार्यक्रम स्थल से संबंधित समस्त जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाना चाहिए। अधिकारियों को इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। ये कार्यक्रम राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के हो सकते हैं। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा सूचनाएं तीव्रता माध्यम से भेजी जाकर जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचना मिलना सुनिश्चित हो। संबंधित अधिकारी द्वारा सूचना प्राप्ति की पुष्टि भी जनप्रतिनिधि से की जाएगी। जनप्रतिनिधियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं होनी चाहिए। इस बात का भी  सावधानी पूर्वक विचार किया जाए कि उन्हें क्या कहना है। उन्हें धैर्य पूर्वक सुनना एवं उचित जवाब देना चाहिए। अधिकारी राजकीय भवनों के शिलान्यास, उद्घाटन अथवा लोकार्पण नहीं करेंगे और ना ही शिलालेखों पर अपना नाम अंकित करेंगे। अधिकारी केवल उन्हीं विकास कार्यों के बारे में आश्वासन देंगे। जिनकी क्रियान्विति संभव हो। इन कार्यक्रमों में अधिकारीगण साफा और माला से दूर रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ