Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षण संस्थाएं बाल वाहिनी संचालन में बच्चों की सुरक्षा एवं निर्धारित मानकों की पालना करें : पुलिस अधीक्षक

अजमेर। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे विद्यालय द्वारा संचालित बाल वाहिनी में बच्चों की सुरक्षा एवं निर्धारित मानको की पालना सुनिश्चित करें।
     
जिला पुलिस अधीक्षक गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल वाहिनियों निर्धारित मानकों के अनुुरूप संचालित हो। वाहिनी के चालक निर्धारित ड्रेस कोड में हो। जिनके पास परिचय पत्र साथ हो। वाहिनी में चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर अंकित हो। साथ ही स्कूल का नाम, पता, दूरभाष संख्या, चालक का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित किया होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से बाल वाहिनियों की जांच का कार्य किया जाएगा। जिसमें किसी प्रकार की कमी ना हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
     
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमों की जानकारी रखना विद्यालयों की जिम्मेदारी है। वे यातायात विभाग से समस्त नियम प्राप्त कर लें। साथ ही एक सप्ताह में यातायात संयोजक नियुक्त कर उसकी सूचना दे दें। उन्होंने कहा कि ऑटो जो बच्चों को लाने ले जाने का कार्य कर रहे है। उन्हें भी निर्धारित मानकों की पालना करनी होगी। निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ऑटो में नहीं बैठाया जाए। ओवरलोड पाए जाने पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका जीवन खतरे में नही डाला जा सकता। इसके साथ ही अभिभावकों का विश्वास एवं बच्चों की सुरक्षा बनी रहे। इसके लिए मानकों की पालना जरूरी है।
     
बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थाएं अपनी बाल वाहिनियों का डाटाबेस तैयार करें। साथ ही वाहनों पर चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि वाहनों में जीपीएस लगाकर उसकी ट्रेकिंग का कार्य एक अलग व्यक्ति को सौंपा जाए। साथ ही नियमानुसार मापदण्डों के अनुरूप वाहन संचालित हो। उन्होंने कहा कि चालक आपराधिक प्रवृति का नहीं हो उसका चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा क्लबों का गठन तथा यातायात संयोजक नियुक्त कर उसकी सूचना तत्काल भेजे।
     
उन्होंने बताया कि वाहनों की फिटनेस का कार्य अब यातायात विभाग में नहीं होकर नसीराबाद में होगा। वहां फिटनेस सेंटर स्थापित किए गए है। बैठक में पुलिस, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ