Ticker

6/recent/ticker-posts

शौर्य ने किए ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सेवा कार्य किये गए । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सबको शिक्षा के तहत स्कूल बच्चो को पाठ्य सामग्री, बीमार जानवरो के इलाज के लिए सहायता प्रदान की गई । 


क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र टेहला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक कक्षा के बच्चो को स्लेट, पेंसिल, क्लिपबोर्ड, घड़ियां लायन राजकुमारी पांडे की ओर से प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि ग्राम खरखेड़ी में बीमार जानवरों का उपचार करने वाली संस्था तोल्फा में लायन बीना तोतलानी की ओर से दवाइयों के लिए 2100/- रुपये प्रदान किये । शाला प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह रतनू एवम तोल्फा के पी सी लुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ