अजमेर में सीएए और एनआरसी का विरोध
अजमेर। अजमेर के गांधी भवन सर्किल पर मुस्लिम संगठनों के साथ सर्वधर्म के लोगों ने शाहीन बाग की तर्ज पर धरने की शुरुआत की गई है। एनआरसी और सीएए के विरोध में यह धरना किया जा रहा हैए जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई। यह धरना 13 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन इस धरने में शामिल होंगे।
धरने का उद्देश्य सीएए को वापस लेने और एनआरसी का विरोध करना है। वही केंद्र सरकार से काले कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है जिससे देश में भाईचारा व अमन बरकरार रहे। और सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रह सके।
धरने को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से भी माकूल व्यवस्था की गई है। जिससे किसी तरह की समस्याएं सामने ना आए। धरने के माध्यम से केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है और उनसे मांग की जा रही है कि वह जल्द से जल्द ही के काले कानून को वापस ले ओर संविधान बचाने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ