अधिवेशन में सेवानिवृत्त विद्युतकर्मियों की विभिन्न मांगों पर होगी चर्चा
नसीराबाद। राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रथम प्रदेश अधिवेशन में अजमेर जिले से काफी संख्या में विद्युत निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारी रविवार को जयपुर में आयोजित अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।
विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के स्थानीय संयोजक विष्णुप्रकाश जिन्दल ने बताया कि पहली बार राज्य स्तरीय अधिवेशन 16 फरवरी को जयपुर की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर अम्बाबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से विद्युत सेवानिवृत्त कर्मी अपनी विभिन्न मांगों पर विचार विमर्शकर आन्दोलन की रणनीति तय करेंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ अजमेर जिला वृत के अध्यक्ष अमरचन्द पथरिया ने सेवानिवृत्त कर्मियों की मुख्य मांगों के बारे में जानकारी दी कि समस्त सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन को आयकर से मुक्त किया जाए तथा शेष रहे अर्जित अवकाश ग्रेच्यपटी की राशि को सम्पूर्ण रूप से आयकर मुक्त किया जाए। साथ ही सेवानिवृत्तकर्मियों को असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में मुफ्त कैशलेस व्यवस्था की जाए सहित अनेक मांगों पर अधिवेशन में विचार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ