Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्य पर को स्वीकारो एवं असत्य पर आधारित बात को छोड़ो की बात दयानन्द ने कही

आर्य समाज भवन नला बाजार में हवन यज्ञ का आयोजन 
                      
अजमेर। जीवन में मानव को आय्र अर्थात श्रेष्ठ पुरूष बनना चाहिये साथ ही असत्य आधारित बात को अस्वीकार करना चाहिये तथा सत्य पर आधारित ज्ञान को स्वीकार करते हुए आचरण में लाना चाहिये। उपरोक्त विचार चन्द्रा देवनानी पूर्व व्याख्याता ने कहते हुए बताया कि यह विचार आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश के माध्यम से सबको बताई है। आर्य समाज संस्था नला बाजार अजमेर के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने कहा कि हम सबको सत्यार्थ प्रकाश का अध्ययन अवश्य करना चाहिये।स्वामी दयानन्द सरस्वती के ऋषि बोध दिवस के सम्बंध में मंत्री चेतन मंगलानी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन ही स्वामी दयानन्द सरस्वती को सत्य का बोध हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन यज्ञ से हुआ।


हवन यज्ञ में प्रधाना चन्द्रा देवनानी, उप प्रधान चतुर मूलचन्दानी, लक्ष्मण दास वाधवानी, मंत्री चेतन मंगलानी, संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी, ज्योति तोलानी, राजकुमारी मंगलानी, खियलदास मंगलानी, निर्मला हून्दलानी, काजल जेठवानी, पुष्पा छतवानी, किशन प्यारी अग्रवाल, हेमराज सहित अन्य के द्वारा यजमान के रूप में हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई। प्रभु आराधना के भजन रमेश लालवानी ने सुनाये। संध्या जाप एवं शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। 
    


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ