अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर एवं पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा, स्मार्ट सिटी के अधिकारियो और अजमेर के सम्भागीय आयुक्त से मांग की हैं कि अजमेर शहर के मार्गाे और कॉलोनियो का सर्वे करवाकर उनका नामकरण व्यवस्थित तरीके से महापुरूषो संतो महात्मओ के नाम से करवाने की कार्यवाही की जानी चाहिये। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अनेक स्थानो के नाम दो दो बार एवं नगर निगम से बिना अनुमति के लिखे जा रहे है यदि उचित हो तो उनको व्यवस्थित तरीके से अनुमोदन करके लिखवाया जाना चाहिये। शहीद भगत सिंह मार्ग रामगंज थाने के सामने नगर निगम द्वारा वार्ड 23 में बोर्ड लगभग 4 वर्ष पूर्व ही लगवाये जा चुके है। पुनः नगर निगम द्वारा 11 फरवरी को रामनगर से बी के कौल नगर तक पास किया है जो कि एक ही नाम है। इसी प्रकार अन्य कॉलोनियो एवं मार्गाे का भी सर्वे करवाया जाना चाहिये।
पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक बुन्देल, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी, शराफत हुसैन धोसी, आल इण्डियो कौमी एकता कमेटी के बद्वरूद्वीन कुरेशी,भगवान वरलानी, महासचिव रमेश लालवानी, सरदार बलबीर सिंह, फादर हीरालाल मैसी, शहनाज खान, हरि ओम कॉलोनी के सचिव सागर मीणा, मोहित लालवानी, अजय मेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, मानमल गोयल, पुखराज जंगम, राधा किशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, दिलीप सामनानी सहित अन्य सबने शहर में पंजीकृत कॉलोनियो के नाम के साईन बोर्ड लगवाने के पश्चात बकाया कॉलोनियों का नामकरण करवाने की कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ