Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का करें निस्तारण : कलेक्टर

अजमेर।  जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें।
     
जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि समपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। ये प्रकरण आमजन को राहत पहुंचाने से संबंधित होते है। इसलिए इनका नियमानुसार निस्तारण हो। पोर्टल पर 6 महिने एवं उससे अधिक समय से पूर्व के प्रकरणों पर पहले ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रत्येक विभाग द्वारा पूराने प्रकरणों को शून्य करने के लिए प्रयास करने होंगे।
     
उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के लाभन्वितों का सत्यापन आगामी 7 दिवस में पूर्ण किया जाए। प्रत्येक ब्लॉक के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को इसके लिए पाबंद किया जाए। पालनहार योजना के प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएगी।
     
उन्होंने कहा कि मिड डे मिल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। भोजन एवं दूध का वितरण करने से पूर्व उसकी गुणवत्ता की जांच विद्यालय स्टाफ द्वारा अनिवार्य रूप से की जानी आवश्यक है। शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनवरी माह में किए गए निरीक्षणों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
     
उन्होंने कहा कि सिलिकॉसिस पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए उनको योजनाओं से लाभान्वित किया जाना चाहिए।  उर्स के दौरान समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को माकूल रखा जाए। व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
     
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, हीरालाल मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ