Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में सब इन्सपेक्टर की मौत

शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे शंकर अनिजवाल
बन्द पड़े टोल के निकट पुलिया से टकराई कार


नसीराबाद। मामला देर रात का है जहां नसीराबाद मागंलियावास मार्ग स्थित बन्द पडे टोल नाके के निकट पुलिया से नसीराबाद निवासी सब इन्सपेक्टर शंकर अनिजवाल की कार अनियंत्रत होकर जोरदार टकरा गई, जिसमें सब इन्सपेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार सब इन्पेक्टर शंकर अनिजवाल बीती रात लगभग दस वर्षीय पुत्र के साथ ब्यावर से शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे तभी अचानक मांगलियावास के निकट बने टोल नाके के निकट पुलिया से शंकर की कार की जोरदार टकरा गई। जहां मौके पर शकंर की दर्दनाक मौत हो गई।


बताया जा रहा है शंकर अनिजवाल वर्तमान में कोटा कोतवाली में सब इंसपेक्टर के पर नियुक्त है, उधर दस वर्षीय पुत्र की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद कई घन्टों तक मृतक शंकर व उसके पुत्र दुर्घटना स्थल पर ही पड़े रहें। देर रात पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर दोनों को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। उधर गम्भीर घायल पुत्र को अजमेर रेफर कर दिया।


परिजनों का फूटा सब्र का बांध :
दुर्घटना में घायल मासूम को रातभर से नसीराबाद चिकित्सालय रखा गया। जब प्रात: परिजनों सहित नगरवासियों का जमावडा चिकित्सालय में लगने लगा तो चिकित्सकों ने मासूम तो तुरन्त अजमेर रैफर कर दिया। वही नगरवासियो ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली पर सैकड़ों सवाल भी खड़े किए।
गुस्सा, परिजनों पीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां चिकित्सक दुर्गादीप सहित नगर कांग्रेस अध्यक्ष की समझाईश के बाद गुस्सा शांत हुआ। बहरहाल शंकर अनिजवाल की मौत की खबर से नगर मे शौक की लहर दौड पड़ी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ