Ticker

6/recent/ticker-posts

सातवीं आर्थिक गणना कार्य का शुभारंभ

प्रगणक एवं सुपरवाईजर  गणना कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी - जिला कलेक्टर
     
अजमेर।  जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना कार्य में प्रगणक एवं सुपरवाईजर की महत्ती भूमिका है। वे पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ गणना का कार्य सम्पन्न करें।
     
जिला कलेक्टर मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में सातवीं आर्थिक गणना के शुभारंभ अवसर पर प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना का प्रशिक्षण देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रगणक फिल्ड मे जाकर व्यावसायिक गतिविधि की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करेंगे। वे इस कार्य को लगन एवं ईमानदारी से पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि ये कार्य आज अजमेर में प्रारम्भ हो रहा है। ये आगामी 15 दिन तक चलेगा और मोबाइल एप के माध्यम से पहली बार कार्य किया जाएगा।
     
उन्होंने बताया कि इसमें एकत्र की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी, और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखी जाऎगी।


कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना  कार्य राष्ट्रीय महत्व का है। इसमें पूरे जोश और लगन के साथ कार्य करें ताकि व्यावसायिक आंकड़े शत प्रतिशत सही प्राप्त हो। जिनका उपयोग देश के विकास में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा नियुक्त प्रगणकों/पर्यवेक्षकों द्वारा मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से घर, दुकान, मकान पर जाकर सभी परिवारों एवं प्रतिष्ठानों का सर्वे के माध्यम से उद्यमी गतिविधियों की जानकारी यथा उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति स्वामित्व, वित प्रबन्धन एवं रोजगार इत्यादि से संबंधित सूचना संकलित की जायेगी। इसलिये सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे उन्हें सही जानकारी प्रदान करें।


इस मौके पर सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सातवीं आर्थिक गणना 2019 के जनहित एवं राष्ट्रहित के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेंस इण्डिया लिमिटेड द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को सर्वे कार्य में सहयोग और समर्थन देकर सही जानकारी प्रदान करने हेतु आम जन से अपील करते हुये आम जन की सहभागिता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके।


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर व आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा सातवीं आर्थिक गणना 2019 के लिये सूचना केन्द्र अजमेर में नियुक्त प्रगणकों/पर्यवेक्षकों को सी.एस.सी. जिला प्रबन्धक भवानीसिंह बुनकर व एन.एस.एस.ओ. के वरि. सा. अधिकारी उमेश विश्वकर्मा के द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह आर्थिक गणना पहली बार पूर्ण रूप से पेपरलेस एवं मोबाईल एप बेस्ड जीओ टेगिंग के द्वारा की जा रही हैं।
     
इस मौके पर जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम ने सातवीं आर्थिक गणना के लिये नियुक्त प्रगणकों/पर्यवेक्षकों को रैली के रूप में सूचना केन्द्र अजमेर से हरी झंडी दिखाकर आर्थिक गणना कार्य का शुभारंभ किया गया। सांख्यिकी निरीक्षक यज्ञेश मिश्रा ने आर्थिक गणना में फील्ड कार्य हेतु अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में ए.एस.ओ. प्रवीण कुमार शर्मा, मुकेश कुमार गोयल तथा डॉ. के.जी. शेखावत आदि उपस्थित रहे।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ