Ticker

6/recent/ticker-posts

सामूहिक गणगौर उद्यापन कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श 

अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला शाखा अजमेर के पदाधिकारियों की बैठक संस्था के संरक्षक चॉंदकरण अग्रवाल की अध्यक्षता में हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें संस्था की ओर से आगामी 27 मार्च शुक्रवार को किये जाने वाले अग्रवाल समाज की महिलाओं के सामूहिक गणगौर उद्यापन (उजमन) कार्यक्रम के सम्बन्ध में रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। 


संगठन के महासचिव एस.एन. मोदी ने बैठक का प्रारम्भ भगवान अग्रसेनजी के जयकारे के साथ किया। उन्होंने बताया कि संगठन के लगभग 350 सदस्यों को कार्यक्रम सम्बन्धी पत्र प्रेषित किया जा चुका है। कार्यक्रम के तहत अग्रवाल समाज की 51 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से गणगौर का उद्यापन (उजमन) किया जायेगा। अजमेर के इतिहास में प्रथम बार आयोजित यह कार्यक्रम 27 मार्च शुक्रवार को जनकपुरी, गंज अजमेर में आयोजित किया जायेगा। इससे पूर्व इसी दिन प्रात: 9:00 बजे सोलथम्बा भवन, पुरानी मंडी से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नया बाजार, आगरा गेट होते हुए जनकपपरी पहुंचेगी जहॉं पर उद्यापन कार्यक्रम होगा। 


संगठन के उप महासचिव व कार्यक्रम के संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में ''पहले आओ पहले पाओÓÓ के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है तथा अभी तक लगभग 22 महिलाओं ने पंजीयन राशि व फार्म जमा कराकर अपना पंजीयन करा लिया है। उद्यापन करने वाली महिलाओं को संगठन द्वारा सुहाग किट, भोजन कूपन व अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी जिम्मेदारी महिला शाखा अध्यक्ष माधुरी कन्दौई को सौपी गई है।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ