Ticker

6/recent/ticker-posts

रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने दी अनेकता में एकता की सिख

सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल व सरस्वती शिक्षा फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव आयोजित


नसीराबाद। नसीराबाद के निकट ग्राम देराठु स्थित सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल व सरस्वती शिक्षा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर रहे।


वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ आरंभ किया। कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों ने सैकड़ों प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया।


कार्यक्रम में खास बात रही कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नन्हें-नन्हें बच्चों ने सभी धर्मों पर प्रस्तुतियां देकर लोगों को एक साथ रहने की नसीहत दी।


रंगारंग कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने बता दिया कि ईश्वर एक है उसी प्रकार हम सब भारतीयों को भी एक रहना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के चलते सचिव हिमांशु यादव ने अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


गौरतलब है कि विद्यालय का यह पहला वार्षिकोत्सव है जो बेहद हर्ष उल्लास में धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों सहित नगरवासी भी विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। कार्यक्रम में हेमंत महावर, प्रदीप श्रीवास्तव, फरहा खातून, पूजा जैन, जितेंद्र झा, कानाराम, कविता सेन, कोमल पहलियानी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अध्यापक इकराम कुरैशी ने अपना दायित्व निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ