Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य पशुओं की तीर्थ नगरी में हो रही है दुर्गति, बीमार होने पर छोड़ देते है लावारिस

पुष्कर। तीर्थ नगरी में जहाँ पर्यटन विभाग केमल सफारी को बढ़ावा देने के लिये आये दिन बैठके और जागरूकता के काम कर रहा है। वही पुष्कर में राजस्थान के राज्य पशु ऊँट की दुर्गति हो रही हैं ऐसे कई मामले  सामने आ रहे है। कई ऊंट बीमार ओर पागल अवस्था मे उत्त्पात मचाते नजर आते रहते है। कई केमल सफारी संचालक ऊंट के बीमार ओर पागल होने पर खुले छोड़ देते है।
एनिमल केयर सोसायटी के  हेमन्त रायता ने बताया कि राज्य पशु की दुर्गति होना काफी दुर्भाग्य की बात है पुष्कर में सैकड़ों ऊंटों को  केमल सफारी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। धीरे-धीरे पुष्कर में केमल सफारी का कारोबार काफी फल फूल रहा है। जरूरत से ज्यादा ऊँटों को काम में लिया जाता हैं फिर बीमार पडऩे पर लावारिस अवस्था में छोड़ दिया जाता हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लोगों पर तत्काल पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही होनी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ