Ticker

6/recent/ticker-posts

राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में करेगा कार्य

अजमेर। राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ अजमेर स्मार्ट सिटी में स्वस्थ पर्यावरण के लिए पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाएगा। राधाकृष्णन  सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ अभियान चलाएगी जिसके अन्तर्गत सनातन धर्म की परंपरा का पालन करते हुए पहली रोटी गाय को देने के लिए समाज में जागरूकता फैलाई जाएगी एवं गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करेगी।


राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वाधान में आज राजस्थान के इतिहास में पहली बार सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का प्रथम एकत्रीकरण वैशाली नगर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन परिवार द्वारा गत दिनों इस बाबत विचार किया गया कि जो सेवानिवृत्त शिक्षक भाई-बहन है उनकी भी कई समस्याएं रहती हैं उनकी भी कई परेशानियां होती हैं उनको भी संगठन की आवश्यकता रहती है उनके काम बकाया रहते हैं वह परेशान होते हैं उनके निराकरण के लिए संगठन को सोचना चाहिए, इस विचार पर राधाकृष्णन संघ परिवार ने "राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ" के गठन करने का निर्णय किया और पिछले कुछ दिनों में राधाकृष्णन संघ परिवार के शिक्षक भाइयों बहनों ने प्रयास करके सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों को एकत्र करना, सूची बद्ध करना प्रारंभ किया और 'सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह 2020' आयोजित करने का निर्णय किया गया।
 
इसे आज राधाकृष्णन संघ परिवार के तत्वाधान में आज राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ का पहला कार्यक्रम, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह 2020 आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 280 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।


रविवार को सुबह 11:00 बजे से सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का आगमन प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही तिलक लगाकर, मौली बांधकर, ढोल की थाप के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का राधाकृष्णन संघ परिवार द्वारा स्वागत किया गया । कुछ ही समय में प्रेस क्लब का सभागार पूरा खचाखच भर गया, बाहर गैलरी में भी कुर्सियां लगाकर शिक्षक साथियों के बैठने की व्यवस्था की गई,उसके बाद नीचे प्रांगण में कुर्सियां लगा कर बैठक व्यवस्था की गई।


राधाकृष्णन संघ परिवार के सेवारत भाई-बहन, सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों का मान सम्मान व उनकी आवभगत कर रहे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ की पूरी योजना को विस्तार से सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों को बताया गया समझाया गया।


सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों की ओर से कई विचार सामने आने का काम हुआ, सभी ने उन्मुक्त कंठ से राधाकृष्णन संघ परिवार की इस योजना का, इस पहल का हृदय की गहराइयों से स्वागत करते हुए राधाकृष्णन संघ परिवार को अपना साथ समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करने का विश्वास दिलाया। सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्थान में पहली बार हम सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों के लिए किसी शिक्षक संगठन ने यह सोचा है, हम भी चाहते हैं कि हम अपने विभाग के साथियों के साथ जुड़कर अपने अनुभव का लाभ दें इस दिशा में यह बहुत ही अच्छा सकारात्मक कदम है। हम सदैव राधाकृष्णन शिक्षक संघ के साथ जुड़कर इसके विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूरा प्रयास करेंगे।


राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश सभाध्यक्ष नारायण सिंह पवार, प्रदेश मुख्य संरक्षक मेघ सिंह चौहान, प्रदेश संरक्षक एलेस्टर जॉर्ज, प्रदेश संरक्षक ओमप्रकाश सनाढ्य, प्रदेश संरक्षक अब्दुल रऊफ अंसारी, प्रदेश संरक्षक किशन नारायण खन्ना ने सभागार में उपस्थित शिक्षक भाई बहनों को प्रथम कार्यक्रम में आने पर स्वागत करते हुए संघ के साथ जुड़कर रहने का आह्वान किया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक साथियों को मोतियों की माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह रलावता-प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजनीश वर्मा-पूर्वांचल जन चेतना समिति, शिव बंसल-महासचिव शहर कांग्रेस रहे ।


कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह रलावता ने राधाकृष्णन संघ की इस पहल को सराहते हुए कहा कि राधाकृष्णन संघ ने अनूठा कार्यक्रम करते हुए अनोखा काम किया है। रलावता ने कहा कि राधाकृष्णन संघ परिवार विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य करता है और यह कार्यक्रम तो मील का पत्थर साबित होने का काम होगा,राधाकृष्णन संघ परिवार ने आज अपने बुजुर्गों का, अपने बड़ों का जो सम्मान किया है इनका दिल से जो आशीर्वाद लिया है वह अवश्य फलीभूत होगा।
 
इस अवसर पर बोलते हुए रलावता ने उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों को यह विश्वास दिलाया कि उनके लिए जो भी कार्य होगा उसे मैं आपका आदेश मानकर पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों को अपना बड़ा बुजुर्ग बताते हुए कहा कि आप लोग मुझे आदेशित करें, किसी भी कार्य के लिए कभी भी याद करें मैं सदैव आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। रलावता की इस घोषणा पर सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों ने तालियों की करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।


शिव बंसल ने इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि उनकी उपयोगिता व आवश्यकता सदैव समाज को रही है और आगे भी रहेगी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ की पूरी भूमिका उपस्थित समुदाय को बताते हुए राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों के एकत्रीकरण का यह प्रथम अवसर है और शिक्षा विभाग की समस्याएं शिक्षक साथियों के किसी भी प्रकार का कोई कार्य या पारिवारिक, सामाजिक कार्य अगर हमें बताया जाएगा तो हम निश्चित रूप से आपके साथ आपके छोटे भाई-बहन बनकर आपके साथ में आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
 
बड़ी संख्या में शिक्षिका बहनों की उपस्थिति को प्रणाम करते हुए श्रीमती भाटी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आज की वर्तमान परिस्थितियों में सेवानिवृत्त शिक्षक भाई-बहन के सामने सबसे बड़ी समस्या उनका समय व्यतीत करना व्यावहारिक व शारारिक व्याधियों के समय किसी अपने के सहयोग की आवश्यकता होती है, राधाकृष्णन शिक्षक संघ परिवार इस हेतु सदैव तत्पर रहकर आपके बताए किसी भी कार्य को करने के लिए कृत संकल्पित रहेगा।
 
आज के कार्यक्रम में राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल भट्ट को नियुक्त किया गया। आने वाले दिनों में प्रत्येक जिला स्तर पर राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन कर एवं शिक्षक साथियों के साथ विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं को जानकर उनके निराकरण के प्रयास किए जाएंगे


आज के कार्यक्रम में इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने सेवानिवृत्त शिक्षकभाइयों बहनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रदर्शित किया कि उन्होंने संगठन के बुलावे पर अपना अमूल्य समय देकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संगठन को और समस्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद देने का काम किया है ।आपको आज यहां पाकर राधाकृष्णन संघ परिवार अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।
  
सोनी ने कहा कि राधाकृष्णन संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ का धेय्य वाक्य रखा है "हमारे अग्रज हमारा गौरव" इसके साथ हमने इस विषय को उठाने का काम किया है कि आपका अनुभव संघ का हौसला निश्चित रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का अनुभव उनका मार्गदर्शन संगठन को प्राप्त होगा तो संगठन और अच्छे प्रकार से कार्य कर पाएगा। उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक समुदाय ने राधाकृष्णन संघ परिवार के इस अनोखे कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ह्रदय की गहराइयों से भरपूर आशीर्वाद देने का काम किया।
  
आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों व सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों का आभार प्रदर्शित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री अशोक सिंह शेखावत ने राधाकृष्णन संघ परिवार के इस कार्य को सफल बनाने वाले सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद किया और सबसे बड़ा धन्यवाद ज्ञापित किया सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया श्री शेखावत ने राधाकृष्णन शिक्षक संघ परिवार के साथ भविष्य में भी साथ और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करते हुए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।
 
कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया तथा सभी को बड़े ही आदर भाव के साथ विदा किया गया। राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ के समारोह में पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री रजनीश कुमार, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शिव कुमार बंसल, कारागृह समिति के सदस्य श्री जय शंकर चौधरी, युवा नेता श्री शक्ति सिंह रलावता,श्री सौरभ यादव आदि उपस्थित रहे।


आज के कार्यक्रम में महेंद्र बुंदेल, महेंद्र सहवाल, हरिओम शर्मा, सुरेंद्र यादव, अविनाश शर्मा, अरविंद शर्मा, रघुवीर कच्छावा, अशोक जोशी,जानकी सावलानी, सरोज कुमावत, नीतू ढाणी, कमला बारूपाल, मिथिलेश शर्मा, ममता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मंजू चेनानी, मुदिता गोठवाल, ज्योति तोलानी, मधुमति पाराशर,प्रतिभा बालानी,रेखा शर्मा,नीतू शर्मा, मदन सिंह रावत,खेमराज मीणा, मुनेश मीणा ,हरेंद्र शर्मा, मोहन सिंह चौहान, बलराज सिंह राठौड़, सुरेश फुलवारी, मुकेश सैनी पांचों सिंह रावत जितेंद्र जोशी, आशीष कुमावत, काजल खत्री, मंजू राठी, निशा माथुर,सलमा खान आदि कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ