Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, समस्त, कृषक लें किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभ

अजमेर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ लेना चाहिए। इस संबंध में जिल कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।


जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से  प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित कृषकों के लिए आगामी 24 फरवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सभी बैंक इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अभियान के दौरान प्राप्त परिपूर्ण आवेदनों का निस्तारण 14 कार्य दिवस के अन्दर करेंगे। इसके लिए समस्त बैंकों को निर्देश प्रदान किए गए है।


उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान योजना को एक वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान पंजीकरण और जारी किए गए किसान क्रेडिट कार्ड के ऑकडो का विश्लेषण करने के बाद पाया कि 2 करोड 47 लाख पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को किसान कार्ड जारी किया जाना शेष है। जिसमें राजस्थान राज्य के 19 लाख 26 हजार 335 किसान है।


उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर 3 लाख रूपए तक के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने पर किसी प्रकार का बैंक चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी बैंक शाखाओं मे ंकिसानों को इस हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जिसमें राजस्व एवं कृषि अधिकारी भी किसानों को जागरूक करेंगे तथा किसानों को भूमि रहन से संबंधित कागजात समय पर दिलाने हेतु सहयोग करेंगे।


इस बैठक के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बी.बी. खरबंदा, अग्रणी बैंक प्रबंधक एम.एस.रावत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ