Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी कॉल से रहें सावधान आज मेरे मोबाइल नम्बर पर भी आय फर्जी कॉल

इस नम्बर से आया फर्जी कॉल +917595982587  ट्रूकॉलर पे सर्च करने पर लकी ड्रॉ सेंटर के नाम से सर्च हो रहा है यह नंबर


सावधान रहें ये मेरी और फर्जी कॉल करने वाले के बात चीत है जिससे में आपको अवगत करवा रहा हुं। 
"कुडोस आयुर्वेदिक कंपनी से दयाशंकर मिश्रा बात कर रहा हूं बोल रहा हूँ आपने तीन महीने पहले आपने दवाइयां मंगवाई थी। आपको हमारी कंपनी की तरफ से मैसेज आया होगा। हमारी कंपनी की 10 वर्ष पूरे हो गए है। हमारी कंपनी 10 वी सालगिरह मना रही है। एक लकी ड्रा प्रोग्राम करवाया गया है कंपनी के प्रचार प्रसार बढ़ाने के लिए 2 लाख 84 हजार कस्टमर में से बीच मे आपका नाम और नम्बर 1 st विनर हुआ है तो हमार कंपनी की तरफ से आपके ली टाटा कंपनी की टाटा साफरी फोर व्हीलर गाड़ी जिसकी कीमत 12 लाख 80 हजार रुपये है। आपको हमार कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है । आपको कंपनी की तरफ से मैसेज मिला होगा मैसेज को क्लिक कीजिए और 8500 का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।आपके प्राइज को कीमत अकॉउंट में पेमेंट की दी जाएगी।"


खरीदी-बिक्री करते समय रहे सावधान


इंटरनेट पर खरीदी-बिक्री की साइट उपयोग करने वाले सावधान रहें। साइबर क्रिमिनल इस तरह की साइट में सक्रिय हो गए हैं। प्रमुख और प्रचलित खरीदी-बिक्री साइट में लोगों की डिमांड और बिक्री के सामान देखकर ठग उनसे संपर्क करते हैं। फोन पर सौदेबाजी कर मोबाइल पर बार कोड भेजते हैं। बार कोड पर क्लिक करते ही ठगों के पास खाते की जानकारी पहुंच रही है। उसके बाद वे आसानी से पैसे निकाल रहे हैं। ठगों के इस नए पैंतरे से बेखबर लोग उनके जाल में फंस रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ