Ticker

6/recent/ticker-posts

फागुन चंड उत्सव पर किया दरिया पूजन

महंत टहलगिरी द्वारा जल -ज्योति -अखो एवं पल्लव प्रार्थना करके करवाया दरिया पूजन 
 
जेटी प्लेस कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मार्ग चौपाटी पर सिंधी समाज ने दरिया पूजन किया   अजमेर। सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में जेटी प्लेस चौपाटी कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी मार्ग पर चंड उत्सव के अन्तर्गत जल एवं दरियाह पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजावीर दरबार दुर्गा माता मन्दिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिको रमेश लख्यानी, भगवान वरलानी, काजल जेठवानी, भागचन्द दौलतानी, एम टी वाधवानी, नानक गजवानी एवं अन्य के कर कमलो से पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया।


इस अवसर पर राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी द्वारा जल एवं ज्योति का महत्व भी बताया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर 151 दीपो से दरियाह पूजन आरती और पंजडे तथा पल्लव प्रार्थना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत के द्वारा अखो - सेसा व पल्लव प्रार्थना की पूजन विधि भी बताई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी रमेश लखानी, सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की काजल जेठवानी, भगवान वरलानी, गोरधनदास दादलानी, मनोज झामनानी, महेश पिंजलानी का अभिनन्दन भी किया गया। विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी ने झुलेलाल की महिमा में भजन सुनाये। 


महिला मंडल लेडिज क्लब की श्रीमती काजल जेठवानी, लता राजवानी, वर्षा माखीजानी, कुसुम मोटवानी, दीपा भूरानी, जानू गजवानी, दीपा पारवानी एवं अन्य द्वारा झूलेलाल साहिब के पंजडे गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये। दरियाव पूजन भगत वासुदेव ने समपन करवाया। कार्यक्रम में रमेश गजवानी, मोहित लालवानी, चन्दर केसवानी, दौलतराम थदानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, ताराचन्द लालवानी, कमल लालवानी, महेश वीजरानी सहित अन्य ने जल में ज्योत को परवान किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ