अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर ने सुहास पाराशर के अमेजन कंपनी के मुख्यालय सियाटल में सॉफ्टवेयर डवलपर पर नियुक्ति होने पर उनका अभिनंदन किया है।
महासभा के महासचिव लोकेश भिण्डा ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुहास पाराशर नेे बिट्स पिलानी से पोस्ट ग्रेजुएट तथा यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा से एमएस कम्प्यूटर साइंस में उपाधि प्राप्त की है। इनके पिता सुनील शर्मा राजस्व मण्डल में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनकी इस नियुक्ति पर महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुदामा शर्मा ने अपने साथीगण महासचिव लोकेश भिण्डा एडवोकेट अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष, युवा अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डे, सहायक लोक अभियोजन व अन्य पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया है।
0 टिप्पणियाँ