Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली की बेटी आशिता शिवनानी को मिला स्वर्ण पदक

इग्नू एमए इतिहास में राष्ट्रीय स्तर पर रही पहले नंबर पर


पाली। सिंधी कॉलोनी में रहने वाली आशिता शिवनानी ने  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू से एमए में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नई दिल्ली स्थित इग्नू के सभागार में आयोजित 33वें  दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 


इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर और अपने परिवार को देते हुए  आशिता शिवनानी ने बताया कि माता-पिता ने बचपन से अध्ययन के प्रति रुचि जगाई। इसी कारण वे आज यह सफलता अर्जित कर सकी है। शिवनानी ने कहा कि दृढ़ निश्चय कड़ी मेहनत समय की पाबंदी व अनुशासन की भावना से किसी भी लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। दीक्षांत समारोह में इग्नू कुलपति नागेश्वर राव, संसद सदस्य अमित खरे, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों, विभिन्न राज्यों के मंत्रियों सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ