Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में 355 व्यक्ति लाभांवित

जोधपुर। सिंधी सोशल सोसायटी,लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी, जिला अंधता निवारण समिति व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श-आंखों की जांच-लैंस प्रत्यारोपण-दंत चिकित्सा-जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन 16 फरवरी रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,सेक्टर नौ स्थित सिंधु महल में किया गया। शिविर में 355 मरीजों ने पंजीकरण करवाया। 


शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ.संदीप कौशल, डॉ. एल सी सिंघवी, डॉ. चंदन कल्ला द्वारा आंखों की जांच व ऑपरेशन योग्य चयनित मरीजों का अत्यंत आधुनिक पद्धति से बिना टांके के लेंस प्रत्यारोपण लायंस अस्पताल शास्त्री नगर जोधपुर में किया गया। व्यास डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा दंत रोग जांच व उपचार किए गये।


शिविर में  डॉ. कुमार केवलरामानी( फिजीशियन ), डॉ. विनीत तिवारी ( एम डी मेडिसिन ), डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. निरोत्तम सिंह ( एम एस-हड्डी रोग विशेषज्ञ ), डॉ. साजिद निसार ( यूनानी चिकित्सक ), डॉ. अर्चना केवलरामानी ( नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ ),डॉ. हरीश टहिलयानी, डॉ. ऋषि माथुर ( फिजियोथैरेपिस्ट ), डॉ. कृमेश लखानी (स्पाइन सर्जन- अहमदाबाद ), डॉ. तुषित मेवाड़ा ( न्यूरो सर्जन-अहमदाबाद ) द्वारा अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गई।


चिकित्सा शिविर में लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर व स्पाइरो मीटर द्वारा फेफड़ों की निशुल्क जांच चिकित्सक के परामर्श पर की गय। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार आसुदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सुनील परिहार, इकबाल खान उमेश लीला, प्रीतम शर्मा, धनपत गुर्जर, गिरीश लुणा अशोक लालवानी राम देवनी प्रेम थदानी हरिश अयानी डॉ. एस डी खेतानी, प्रताप भेरवानी, राजेश भेरवानी, अनु भोजवानी, प्रदीप मोतियानी, रमेश खटवानी गोरधन विरवानी भगवान मूरझानी राम चाँदवानी,रतन तोलानी, लख्मीचंद कृष्णानी, धीरुभाई गोस्वामी, हरीश दरयानी, राजकुमार पमनानी, आरती मंगलानी, लता धनवानी,  प्रभु गंगवानी सहित कई लोग मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ