Ticker

6/recent/ticker-posts

निरोगी राजस्थान की कार्यशाला आयोजित

अजमेर। निरोेगी राजस्थान कार्यशाला का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के सभागार में शनिवार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार सिंधी की अध्यक्षता में हुआ।
     
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा ने बताया कि इस कार्यशाला में चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  पुरूष नसबंदी पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। महिला नसबंदी के मुकाबले पुरूष नसबंदी बहुत आसान व अधिक सुरक्षित है। पुरूष नसबंदी के संबंध में व्याप्त भ्रन्तियों को भी दूर करने का सफलतम प्रयास किया गया। श्रीनगर के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने निरोगी राजस्थान के विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। 
     
उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कारों की घोषणाएं की गई। इनमें प्रथम को मोटर साईकिल (होण्डा), द्वितीय को टीवीएस एक्सल मोपेड, तृतीय को एमआई स्मार्ट टीवी प्रदान किए जाएंगे। कार्यशाला में  आशाओं द्वारा रंगोली की प्रस्तुत की एवं लोक कला जत्था ममता एनजीओ से श्री प्रवीण शर्मा द्वारा कठपुतली शो के माध्यम से एनिमिया रोग पर प्रस्तुति दी। परिवार कल्याण एवं एनिमिया पर डॉ. पुष्पलता गौड़ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
       
इस अवसर पर एम.एल.अग्रवाल प्रधानाचार्य, सीएमएचओ डॉ. के.के.सोनी, आरसीएचओ डॉ. राम लाल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराड़िया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा,     बीसीएमओ डॉ. घनश्याम गोयल, डॉ. अनुज पिंगोलिया, डीपीएम संतोष कुमार सिंह, डीएनओ सुखपाल चौधरी, डीएसी श्री महेश बिहारी माथुर उपस्थित रहे।
     
कार्यशाला को सफल बनाने में श्रीनगर ब्लॉक से डॉ. शोएब अहमद, डॉ. प्रीति कुमावत (बीएएफ), रीना देवी एलडीसी, दीपक कुमार बैरवा बीएनओ, मदन कुमार सिंह बीपीएम ने सहयोग किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ