अजमेर। जिले में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए निरोगी परिवार कार्यशाला का आयोजन शनिवार 15 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा ने बताया कि निरोगी राजस्थान कार्यक्रम को प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए निरोगी परिवार कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के समन्व्य से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से दो नोडल शिक्षक भाग लेंगे। प्रशिक्षण में महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों की आशाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें ब्लॉक के दस श्रेष्ठ आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं और पिछले तीन वर्षों में पुरूष एनएसवी करवाने वाले जोड़ों को भी स्थान दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ