Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को

यूरिक एसिड की विशेष जांच होगी निःशुल्क
तीन दिन की दवाइयां भी निःशुल्क


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न रोगों के लिए निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर एवं  फिजियोथेरेपी, न्यूरोथैरेपी, एक्यूप्रेशर पद्धति , होम्योपैथिक चिकित्सा से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये शिविर लगाया जाएगा। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तीय कार्यक्रम सबको स्वास्थ्य सेवाएं के तहत रविवार  को सुबह 8.30 बजे एक शिविर शुभम हॉस्पिटल एवं कनक हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क शुगर की जांच, ब्लडप्रेशर, इसीजी, अस्थि रोग की जांच, यूनिक एसिड की निःशुल्क जांचे मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में किया जाएगा। साथ ही सभी बीमारियों के उपचार के लिए तीन दिन की सभी दवाइयां निःशुल्क दी जाएगी । 


ट्रस्ट के चेयरमैन लायन जे के जैन ने बताया कि मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सुरेश जयसिंघानी एवम अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सनाढ्य एवम उनकी टीम मरीजो को सेवाएं देगे। ट्रस्ट के सचिव लायन पुरषोत्तम आसवानी के अनुसार डॉ युवराज व डिम्पल डांगी फिजियोथेरेपी, पिंकी बैरवा न्यूरोथेरेपी, डॉ नीतू शर्मा एक्यूप्रेशर पद्धति से आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार कर मरीजो को सेवाएं प्रदान करेंगे। होमियोपैथिक चिकित्सा के लिए डॉ वाई एस झाला परामर्श देंगे । क्लब अध्यक्ष बी एन अरोरा ने आमजन से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ