ब्यावर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार के निर्देशानुसार अजमेर जिले में नेशनल लेवल मोनिटर ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।
जल ग्रहण विकास विभाग के सहायक अभियन्ता शलभ टण्डन ने बताया कि जिले के लिए नियुक्त नेशनल लेवल मोनिटर अजय सिंह ने मेडिया, कोटड़ा एवं उसके आसपास के क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण किया। सिंह ने मेडिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासो का निरीक्षण किया। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से मेडिया के चरागाह में नाडी खुदाई कार्य, माता की डूंगरी के पीछे नाडी जीर्णोद्वार कार्य, नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, छापरों का बाडिया में सीसी ब्लॉक सड़क में नाली निर्माण तथा शमशान घाट एवं कोटड़ा में ग्रेवल सड़क निर्माण, नाडी खुदाई कार्यो जैसे विकास कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही अन्य कई केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का अवलोकन किया।
0 टिप्पणियाँ