Ticker

6/recent/ticker-posts

नारियल अगरबत्ती चढ़ाकर अर्दनग्न होकर की रिजल्ट जारी करने की मांग

आयोग के बाहर लगातार कर रहे हैं अनोखे ढंग से प्रदर्शन


अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर नारियल और अगरबत्ती चढ़ाए तथा मंत्र उच्चारण कर रिजल्ट जारी करने की मांग रखी है।
अभ्यर्थियों ने धरना स्थल से हाथों में नारियल लेकर अर्धनग्न दंडवत किया और आरपीएससी द्वार तक पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्र उच्चारण कर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी करने की मांग रखी है। अभ्यर्थियों द्वारा लगातार 6 दिन से धरना देकर अलग-अलग ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दंडवत कर आरपीएससी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया अभ्यर्थियों का कहना है कि विगत लंबे समय से रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अध्यक्ष आंदोलनरत हैं। लेकिन आरपीएससी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए आरपीएससी प्रशासन को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से दंडवत प्रणाम किया गया और गेट पर नारियल वगैरह अगरबत्ती चढ़ाकर उनसे मांग की गई है कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करें जिससे कि बच्चों का भविष्य खराब ना हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ