Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला महासमिति का जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न

अजमेर। दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में  जिला स्तरीय स्नेहमिलन समारोह कार्यक्रम छोटे धड़े की नसीयाजी में मुख्य अतिथि बिदामदेवी, दीपिका, बीना, प्रेरणा एवं हर्षिता गंगवाल के मुख्य आथित्य व विशिष्ठ अतिथि प्रेमलता, अलका मुकेश बोहरा के आथित्य में बहुत ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।


युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समारोह में  ब्यावर संभाग की सदस्याओ ने देशभक्ति के रंग बिखरे, किशनगढ़ संभाग की महिलाओं ने हास्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया, नसीराबाद संभाग द्वारा रंग बिरंगा गुजराती डांडिया प्रस्तुत किया गया, इसी प्रकार केकड़ी की महिलाओं ने बसंत उत्सव की धूम मचाई, दूदू संभाग की महिलाओं ने पंजाबी धमाल किया , अजमेर संभाग की महिलाओं ने राजस्थानी घूमर कर सभी का मन मोह लिया।


इससे पूर्व राजस्थान अंचल की पदाधिकारी व अजमेर संभाग की महिलाओं ने संमिति का मंगलाचरण किया, अजमेर की वैशालीनगर इकाई द्वारा भक्ति नृत्य कर सामूहिक मंगलाचरण किया गया। चित्र अनावरण सुधा अनिता अलका सोनी द्वारा किया। दीप प्रज्ज्वलन नूतन शशिकला सरोज सुमन गदिया परिवार द्वारा किया गया। 
 
सभी आमंत्रित अतिथियों जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला डोडिया व राजस्थान की प्रमुख वंदना जैन, अंचल की अध्यक्ष शालिनी जैन महामंत्री डिम्पल गदिया, शिरोमणि संरक्षक मनोरमा जैन, कोषाध्यक्ष सुशीला छाबड़ा आदि का तिलक लगाकर, माल्यार्पण किया व साड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया।


महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर  सभी संभागों की सदस्याएं एक सी महासमिती की साड़ी धारण किये हुवे थी संमिति संरक्षक निर्मला पांड्या व सूर्यकांता जैन ने संमिति की ओर से छोटे धड़े की नसिया में एक वातानुकूलित कमरे के निर्माण हेतु राशि अध्यक्ष दिनेश पाटनी को सौंपी गई।


युवासंभाग मंत्री सोनिका भैंसा के अनुसार सभी प्रतिभागियों को समाजसेवी राकेश कमलेश मुकेश सुधा पालीवाल परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। मंच का सफल संचालन युवा संभाग संस्थापक अर्चना गंगवाल द्वारा किया गया। समारोह में तीन सौ पचास महिला सदस्याओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया व अल्पाहार व स्वादिष्ठ स्वरूचि भोज का लुफ्त लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ