Ticker

6/recent/ticker-posts

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती मुक्तिधाम विकास समिति ने मुक्तिधामों में सुधार कार्याें की मांग

देखरेख के लिए नगर निगम/एडीए के कर्मचारी नियुक्ति की मांग 


अजमेर। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती मुक्तिधाम विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकारण अजमेर एवं स्मार्ट सिटी अजमेर के पदाधिकारियो से अजमेर शहर के समसत मुक्तिधामों के विकास एवं उनकी देखरेख की मांग की है। समिति की ओर से विकास हेतु अजमेर विकास प्राधिकारण के पदाधिकारियो एवं नगर निगम अजमेर की कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल से भी मांग की है कि समस्त मुक्तिधामों के विकास हेतु योजनाबद्व तरीके से विकास कार्य करवाये जाने चाहिये। मुक्तिधामों में अनेक प्रकार के असामाजिक लोग आते जाते रहते है साथ ही उचित देखरेख के अभाव में यहां आम नागरिको को असुविधा का सामना करना पड़ता है। 


वरिष्ठ समाज सेवी नारी भाई देवानी ने बताया कि अनेक मुक्तिधामो में मूलभूत सुविधाऐ भी नहीं है। हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने बताया कि शहीद भगत सिंह मार्ग पर बने मुक्तिधाम का विकास किया जाना चाहिये ताकि यहां आने जाने वालो को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े ओर बताया कि मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाऐ नहीं है।


मुक्तिधाम विकास समिति के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि समिति ने मांग की है कि मुक्तिधामों की देखरेख हेतु आनासागर पुष्कर रोड स्थित मुक्तिधाम के समान नगर निगम अथवा अजमेर विकास प्राधिकारण का कर्मचारी नियुक्त किया जाये अथवा नागरिको की समिति बनाकर देखरेख की जिम्मेदारी प्रदान की जाये ताकि उचित देखरेख हो सके एवं असामाजिक गतिविधियो पर अंकुश लग सके। समिति के संरक्षक सरदार जोगेन्दर सिंह, नारी भाई देवानी, अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, एडवोकेट पदम कुमार लखानी, रमेश चेलानी, महासचिव रमेश लालवानी, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, कपिल शर्मा, राकेश सेन, नानक गजवानी, किशोर विधानी, सागर मीणा, राजेश झूरानी, कन्हैयालाल बहरानी, भगवान वरलानी, तरूण लालवानी  तथा अन्य ने शहर के समस्त मुक्तिधामों के विकास की मांग की है।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ